कानपुर में एक कबाड़ी ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा तो घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तालिबानी सजा शीर्षक से प्रचलित हो गया। पेड से बंधा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। जांच के बाद पता चला कि वीडियो पनकी थानाक्षेत्र स्थित एक कबाड़ी की दुकान के बाहर का है। पुलिस ने कबाड़ी को बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर, पेड़ में युवक को बांधकर उसकी पिटाई करने का एक वीडियो मंगलवार को प्रचलित हुआ। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मामला पनकी थानाक्षेत्र स्थित एक कबाड़ी की दुकान के बाहर का है। बाद में पनकी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कबाड़ी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एक वीडियो तेजी के साथ प्रचलित हुआ जिसमें एक युवक पेड़ से बंधा हुआ दिखाई पड़ रहा है। वह चिल्ला रहा है कि बांधकर पीटा गया है। वीडियो में एक युवती युवक को बचाते हुए दिखाई पड़ रही है, जबकि एक पुलिसकर्मी वहां मूकदर्शक बनकर खड़ा हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर तालिबानी सजा शीर्षक से यह वीडियो तेजी के साथ प्रचलित हुआ, जिसके बाद पनकी पुलिस सक्रिय हुई।
जांच पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो भाटिया चौराहे के पास एक कबाड़ी की दुकान है। जहां युवक पेड़ से बांधा गया वहां श्रवण दीक्षित की कबाड़ की दुकान है। पुलिस के मुताबिक श्रवण दीक्षित ने बताया है कि युवक ने उससे 50 हजार रुपये उधार लिए थे और वादा किया था कि वह उसे कबाड़ लाकर देगा। लेकिन, पिछले कई दिनों से वह नहीं आ रहा था। इंस्पेक्टर पनकी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित राजू जायसवाल जो कि दादानगर चढ़ैया का रहने वाला है ने आरोप लगाया है कि वह भाटिया तिराहे के पास अपना ठेला लेकर कबाड़ बीन रहा था। श्रवण दीक्षित और उसके बेटे युवराज दीक्षित ने उसे पकड़ लिया।
आरोप है कि श्रवण दीक्षित ने उसके क्षेत्र में कबाड़ बीनने से मना किया और धमकी दी कि अगर यहां कबाड़ बीनना है तो उसे दस हजार रुपये महीना देना होगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट, बलपूर्वक बंधक बनाने और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।