सलमान ने कहा कि 55 साल की उम्र में मैं वो काम कर रहा हूं जो मैं 14 साल में किया करते था। आगे इस बात की वजह बताते हुए बोले मेरी यंग जनरेशन में टाइगर श्रॉफ वरुण धवन हैं। इनसे मैच करने के लिए मुझे मेहनत करनी ही पड़ेगी।
नई दिल्ली, सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे ने रिलीज होते ही OTT पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये सलमान की गजब फैन फॉलोइंग ही है कि दर्शक पिछले साल से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे। और सलमान भी फैन्स का दिल नहीं तोड़ते वो भी उनकी उम्मिदों पर खरा उतरने के लिए जमकर मेहनत करते हैं। सलमान में हाल ही में अपनी इस जी तोड़ मेहनत के पीछे का कारण भी बताया।
सलमान ने कहा कि 55 साल की उम्र में मैं वो काम कर रहा हूं जो मैं 14 साल में किया करते था। आगे इस बात की वजह बताते हुए बोले मेरी यंग जनरेशन में टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह और आयुष शर्मा जैसे एक्टर्स हैं। इनसे मैच करने के लिए मुझे मेहनत करनी ही पड़ेगी। सलमान मानते हैं कि उनके कंधों पर जिम्मेदारी है, यूथ जो उन्हें फॉलो करता है पर्दे पर देखता। तो अपने काम को लेकर वो ज्यादा सजग हैं।
सलमान ने आगे कहा, ‘कौन सी फिल्म काम करेगी? कौन सी फिल्म फ्लॉप होगी? मैं ये नहीं सोचता, मैं इसे 9-5 की नौकरी के रूप में लेते हैं। मैंने इसे 24×7 नौकरी के रूप में लिया है। मैं बस काम करना चाहता हूं। अगर कोई फिल्म फ्लॉप भी हो जाती है, तो मैं और मेहनत करता हूं। मैंने यह महसूस किया कि जब आप अपना खून-पसीना किसी चीज में मिलाते हैं और आपना बेस्ट देते हैं, तब ऑडियंस आपकी कड़ी मेहनत को समझती है और उसकी सराहना भी करती है।’
‘मैं भाषा और सीनियर्स के प्रति रिस्पेक्टफुल हूं’
सलमान ने कहा, ‘मेरे माता-पिता मुझे देखते हैं, सीनियर्स मुझे देखते हैं, जूनियर्स मुझे देखते हैं, और बच्चे मुझे देखते हैं। इसलिए मैं भाषा और सीनियर्स के प्रति रिस्पेक्टफुल हूं। यह एक जिम्मेदारी है और मैं इससे बहुत जागरूक हूं। शुरुआत में, इसमें समय लगता है लेकिन शुक्र है कि मैं काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे गलत होने का समय ही नहीं मिला।’