68 जिलों में फैला कोरोना, एक दिन में मिले 758 संक्रमित; फर्रुखाबाद में एक की मौत

यूपी में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 758 नए रोगी मिले। सबसे ज्यादा 202 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। वहीं फर्रुखाबाद में एक कोरोना रोगी की मौत हुई है।

 

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 758 नए रोगी मिले। करीब आठ महीने बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 202 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 130, गाजियाबाद में 72, मेरठ में 58, वाराणसी में 11, प्रयागराज में 11, बुलंदशहर में 18 और आगरा में छह नए रोगी मिले हैं। वहीं फर्रुखाबाद में एक कोरोना रोगी की मौत हुई है।

अब सक्रिय केस बढ़कर 2,579 हो गए हैं। बीते 15 दिन पहले सिर्फ 352 सक्रिय केस थे। ऐसे में पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण सात गुणा तक बढ़ा है। अब तक 68 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। बीते 24 घंटे में 48,635 लोगों की कोरोना जांच की गई। अब सबसे ज्यादा 573 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 464, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 347, चौथे नंबर पर मेरठ में 100 और पांचवें नंबर पर प्रयागराज में 64 एक्टिव केस हैं। अब सिर्फ सात जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जो जिले संक्रमण से मुक्त हैं उनमें बदायूं, बहराइच, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा व मऊ शामिल हैं।

सिर्फ पांच जिलों में कोरोना के 60 प्रतिशत रोगीकोरोना के 60 प्रतिशत रोगी पांच जिलों में हैं। प्रदेश में कुल 2,579 सक्रिय केस में से पांच जिले लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और प्रयागराज में कुल 1,548 सक्रिय केस हैं।

कब कितने रोगी बढ़ेतारीख – नए मरीज – बढ़े रोगी

14 अप्रैल – 758 – 183

13 अप्रैल – 575 – 129

12 अप्रैल – 446 – 44

11 अप्रैल – 402 – 226

10 अप्रैल – 176 – 143

09 अप्रैल – 319 – 131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *