यूपी के कानपुर में सीएचसी से नवजात बच्ची के चोरी होने के बाद हड़कंप मचा है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं स्वजन आकोशित हो रहे हैं। पुलिस बच्ची को तलाश करने की कोशिश में जुटी है।
कानपुर, कल्याणपुरा की बारा सिरोही सीएचसी में प्रसव के बाद पाली में रखी नवजात बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई। बच्ची को पालने में ना देख प्रसूता के शोर मचाने पर अस्पताल में कोलाहल मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अस्पताल प्रबंधन प्रसूता पर ही किसी महिला को बच्चे देने की बात कह रहा है।
सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर गांव निवासी महेश कुमार पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुषमा व दो बेटियां हैं। गुरुवार रात गर्भवती सुषमा को प्रसव पीड़ा के चलते स्वजन उसे एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह पालने में रखी नवजात बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
प्रसूता के शोर मचाने पर अस्पताल प्रबंधन के बीच अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद नवजात बच्ची के लापता होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना पूरी तरह संदिग्ध है। अस्पताल में प्रसूता को लेकर आई महिला सुबह तक उसके साथ बैठकर बातें करती रही। वही महिला बच्ची को अपने साथ लेकर गई है। जांच की जा रही है, कुछ समय बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी।
अविनाश यादव, सीएचसी प्रभारी