राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बृहस्पतिवार को 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं जो पिछले सात महीनों में मिले मरीजों की संख्या से ज्यादा है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है।
नई दिल्ली, पीटीआई । राजधानी दिल्ली सहित देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। एक सप्ताह में दिल्ली में कोविड-19 के मामले 3000 से ज्यादा सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को भी 600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकारों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केसों में भी 121 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में मिले 606 कोरोना मरीजों के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 16.98 प्रतिशत पहुंच गया है।
अगस्त में मिले थे इतने केसबता दें कि पिछले सात महीने के अंदर पहली बार 600 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। 26 अगस्त को दिल्ली में 620 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 2,060 थी। 30 मार्च के बाद कोरोना मामलों में 121 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है। उससे पहले कोरोना वायरस के एक्टिव केस 932 थे।
एक सप्ताह में हुई छह मौतें30 मार्च से 6 अप्रैल के बीच दिल्ली में कोरोना से छह मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 3 अप्रैल को हुई दो मौतें शामिल हैं। वहीं, इन्हीं दिनों के बीच कोरोना के 3,069 केस मिले। 5 अप्रैल को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत था, जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक था। इस दिन 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित मिले थे। पिछले साल जनवरी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के आंकड़े को छू गया था।
एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के बढ़ने मामलों के बीच कोरोना केसों में उछालदेश में एच3एन2 (H3n2) इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड संक्रमणों की संख्या में तेजी देखी गई है। शहर में 30 मार्च को 295 मामले और शून्य मृत्यु देखी गई। तब पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी था।
गुरुवार तक, शहर में कोविड से मरने वालों की संख्या 26,534 थी, जबकि इसके मामले बढ़कर 20,12,670 हो गए थे। आंकड़ों से पता चला कि बुधवार को 3,569 कोविड टेस्ट किए गए। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह कोविड मामलों में तेजी पर नजर रख रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।