एक्ट्रेस कंगना रनौत के कई ट्वीट्स पर ट्विटर ने ऐक्शन लिया है और उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। कंगना रनौत के खिलाफ एक्शन लेने पर ट्विटर की ओर से बयान भी जारी किया गया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने कंगना के खिलाफ एक्शन पर कहा है, ‘हमने उन ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जो हमारी तय नीतियों का उल्लंघन करते हैं।’ फिलहाल ट्विटर की ओर से जिन ट्वीट्स को हटाया गया है, उनके स्थान पर यह लिखा दिख रहा है- यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता था।
कंगना रनौत ने अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के खिलाफ तमाम ट्वीट्स किए थे। इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर भी उनकी ओर से ताबड़तोड़ किए गए थे। इनमें से ही कुछ ट्वीट्स पर ट्विटर ने आपत्ति जताई है और उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इससे पहले भी कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया था। इसके जवाब में कंगना रनौत ने कहा था कि वह पीछे नहीं हटेंगी और अपनी फिल्मों के जरिए नए राष्ट्रवादी वर्जन में नजर आएंगी। किसान आंदोलन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत तक के मामले पर कंगना रनौत मुखरता से बात रखने के चलते चर्चा में रही हैं