सातवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के भाजपा के नौ प्रत्याशी घोषित

 भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के नाम फाइनल कर देने के बाद भाजपा केन्द्रीय कार्यालय के प्रभारी राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने शनिवार को नौ प्रत्याशियों के नाम वाली सूची जारी की है। यह प्रत्याशी आजमगढ़ मऊ गाजीपुर तथा चंदौली जिले के हैं।

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है। इस सूची में नौ प्रत्याशियों का नाम है। यह प्रत्याशी आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर तथा चंदौली जिले के हैं।

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के नाम फाइनल कर देने के बाद भाजपा केन्द्रीय कार्यालय के प्रभारी राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने शनिवार को नौ प्रत्याशियों के नाम वाली सूची जारी की है।

भाजपा ने आजमगढ़ के मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित सीट से पूनम सरोज, मऊ के मऊ सदर से अशोक सिंह, जौनपुर के मछलीशहर सुरक्षित सीट से मिहिलाल गौतम, गाजीपुर के जहूराबाद से कालीचरण राजभर, चंदौली के मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चंदौली के चकिया सुरक्षित सीट से कैलाश खरवार, सोनभद्र के घोरवाल से अनिल मौर्य तथा राबर्टसगंज के ओबरा सुरक्षित सीट से संजीव गोंड को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को घेरने के लिए कालीचरण राजभर पर दांव खेला है, जो कि अच्‍छी पहचान रखते हैं। कालीचरण राजभर ने हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। वह दो बार बसपा से विधायक रह चुके हैं। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद से विधायक हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी। उस वक्‍त सुभासपा और भाजपा का गठबंधन था। इसके बाद राजभर को योगी कैबिनेट में जगह भी मिली थी, उन्‍होंने अलग राह अपना ली। इस बार सुभासपा का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है।

उत्तर प्रदेश में सातवें तथा अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 17 फरवरी तक चलेगी। सातवें तथा अंतिम चरण में नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली तथा सोनभद्र के 54 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इन क्षेत्रों में नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी को है। पत्रों का 18 फरवरी तक जांच होगी तो नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 फरवरी रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *