अफगानिस्तान पहुंची भारत की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, बांग्लादेश में भी टीकाकरण शुरू

चीन के इतिहास को देखा जाए तो वह लगातार अपने पड़ोसी देशों की पीठ में छूरा घोंपने के लिए कुख्यात रहा है। फिर चाहे वह पूर्वी लद्दाख में अचानक से एलएसी गतिरोध शुरू करना हो या फिर नेपाल की कुछ जमीन को अपना बताना। इसके अलावा, उसके युद्धक विमान ताइवान में भी घुसते रहते हैं। ड्रैगन की नजरें उसकी विस्तारवादी नीति के चलते दूसरे देशों की जमीन पर ही लगी रहती हैं। अब हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जिनपिंग ने आगामी स्प्रिंग फेस्टिवल हॉलिडे के दौरान, चीनी सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने यह तब कहा, जब वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एयरफोर्स के एविएशन डिविजन का निरीक्षण कर रहे थे।

चीनी सरकार के प्रोपेगैंडा मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स ने अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि पीएलए के युद्धक विमानों ने स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले ताइवान के द्वीप के आस-पास अपना अभ्यास जारी रखा है। इसके अलावा, झिंजियांग मिलिट्री कमांड के उच्च ऊंचाई वाले सीमा रक्षा सैनिकों को कई नए हथियार और उपकरण मिले हैं। जिनपिंग कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमेटी के जनरल सेकरेट्री और सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने बीते गुरुवार को स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले चीन के साउथवेस्ट गुइझोउ प्रांत में स्थित पीएलए एयरफोर्स के एविएशन डिविजन का दौरा किया और वहां के हालातों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि पीएलए सैनिकों को स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान अपनी लड़ाकू तत्परता को बढ़ाना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की खुशी और शांति की रक्षा करनी चाहिए। चीन में इस साल स्प्रिंग फेस्टिवल शुक्रवार को पड़ रहा है और गुरुवार से 17 फरवरी तक नेशनल हॉलिडे है। चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट फू कियानशो ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चीनी सेना के लिए प्रमुख छुट्टियों में अपनी लड़ाकू तत्परता को बढ़ाने के लिए यह सामान्य अभ्यास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *