सोने की कीमत बढ़ी, चांदी में भी तेजी, जानिए नया रेट

राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत बुधवार को 573 रुपये की तेजी के साथ 51470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी भी 1287 रुपये की तेजी के साथ 67257 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबार में 65970 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत बुधवार को 573 रुपये की तेजी के साथ 51,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 50,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,287 रुपये की तेजी के साथ 67,257 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 65,970 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,921 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत के साथ बुधवार को मामूली तेजी के साथ 1,921 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

 

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये में 21 पैसे की गिरावट

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी तथा पेट्रोलियम विपणन कंपनियों द्वारा ईंधन दरों में बढ़ोतरी के कारण मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 75.94 प्रति डॉलर पर आ गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की भारी तेजी ने रुपये की हानि को काफी हद तक सीमित कर दिया। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े घटनाक्रमों और कच्चे तेल कीमतों विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार का विशेष ध्यान है।

सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय 2022-23 में 12-15% बढ़ सकती है: क्रिसिल

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि स्थिर मांग और लगातार ऊंची कीमतों के चलते सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय वित्त वर्ष 2022-23 में 12-15 प्रतिशत बढ़ सकती है। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 2021-22 के दौरान सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 20-22 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *