पेट्रोल और डीजल के बाद अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। नींबू का दाम तो दो सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 14 अप्रैल से सहालग शुरू हो रही है। ऐसे में खपत बढ़ेगी और रेट बढ़ेंगे।
लखनऊ, लोकल माल की आमद खत्म हाेने से टमाटर, नींबू समेत कई सब्जियाें की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है। वहीं हरी सब्जियों में भिंडी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ी है। कारोबारियों का मानना है कि लोकल और आसपास के जिलों से होने वाली देशी टमाटर की आमद धीरे-धीरे खत्म हाेने की ओर है। बैंगलोर समेत कई अन्य प्रांतों से आने वाला टमाटर ही अब राहत देगा। ऐसे में माल की खपत ज्यादा और आमद कम होने से कीमतों में तेजी बनी रहेगी। कारोबारियों के मुताबिक प्याज भी जल्द आंसू ला सकता है।
14 अप्रैल से सहालग शुरू हो रही है। ऐसे में खपत बढ़ेगी। भिंडी, टमाटर या फिर प्याज सभी के दाम उछलेंगे। टमाटर ने हफ्तेभर में डेढ़ गुनी रफ्तार पकड़ी है। वहीं पड़ रही तेज गर्मी और रमजान में नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इससे कीमतों में तेजी आना तय है। -शहनवाज हुसैन, महामंत्री, दुबग्गा सब्जी समिति
टमाटर के दाम में तेजी आई है। भिंडी भी महंगी है। लोकल माल घटने की वजह से टमाटर की आपूर्ति दूसरे प्रांतों पर ज्यादा निर्भर हो गई है। इससे तेजी है। हालांकि नींबू टूटा है लेकिन गर्मीभर नींबू की कीमतें में असामान्य उछाल बना रहेगा। -रिंकू सोनकर, आढ़ती सीतापुर रोड सब्जी मंडी
सब्जी दाम 15 दिन पहले अब
- टमाटर 30 से 40 40 से 50
- नींबू 180 से 200 200 से 240
- भिंडी 40 से 50 60 से 70
- लहसुन 180 से 200 250 से 300
प्याज भरेगा रफ्तारः कारोबारी कह रहे हैं कि अब दस 12 रुपये किलो बिकने वाली प्याज फिर से मंहगी हो सकती है। डीजल दरों में बढ़ोत्तरी का असर प्याज की कीमतों पर आगामी दिनों में दिख सकता है।
मगर इनमें राहत हैः लौकी, कद्दू, पालक, शिमला मिर्च, आलू आदि सब्जियां सस्ती हैं। बीस रुपये से लेकर 40 के बीच यह सभी सब्जियां बाजार में बिक रही हैं।