भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर पहला मैच 227 रनों से गंवा दिया। भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे, जबकि पांचवें दिन दूसरी पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने मंगलवार को भारत के खिलाफ यहां शुरुआती टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पहली पारी में ऋषभ पंत के उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनका मनोबल बढ़या, जिससे वह शानदार वापसी करने में सफल रहे।लीच ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे इंग्लैड ने भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में पंत ने लीच की गेंद पर कई बड़े शॉट लगाए जबकि दूसरी पारी में लीच ने शानदार वापसी की। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि वह (पंत) आईपीएल में खेल रहे हैं। यह एक स्पिनर के लिए चुनौती है। मेरे लिए वह मुश्किल समय था, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने हौसला बनाए रखने में मेरी मदद की।’