Gold Price Latest: आज बुलियन मार्केट में सस्ता हुआ सोना, जानें ताजा भाव

Gold Price Today 10th Feb 2021: आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली। बुधवार को 10 ग्राम सोने का भाव 24 रुपये घटकर 48,021 रुपये पर आ गया। कल सोने का भाव 40,045 रुपये पर बंद हुआ था।वहीं, चांदी का रेट 834 रुपये की गिरावट आई। बुलियन मार्केट में चांदी का रेट 69114 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 10 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 10 फरवरी का रेट 9 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48021 48045 -24
Gold 995 (23 कैरेट) 47829 47853 -24
Gold 916 (22 कैरेट) 43987 44009 -22
Gold 750 (18 कैरेट) 36016 36034 -18
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28092 28106 -14
Silver 999 69114 69948 Rs/Kg -834 Rs/Kg

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *