जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरटीओ अलीगढ़ केडी सिंह ने संयुक्त रुप से पं0 गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क सुरक्षा के प्रति महिला शिक्षिकाओं, आरक्षियों की दुपहिया रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार 21 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक जनसामान्य को यातायात के नियमों के प्रतिभाग कर यातयात के नियमों का पालन कराया जाए।
आरटीओ केडी सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम ने कहा कि* महिलाओं की समाज के निर्माण में अहम भूमिका है, परिवार में संस्कार के रूप में यातायात के नियमों की जानकारी दी जाए क्योंकि परिवार का सुरक्षा चक्र यातायात के नियमों से है।
इस अवसर पर एआरएम राजेश यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, प्रभारी बीएसए एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, टीएसआई बासुदेव सिंह सहित कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।