भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के हाथों पहला मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। इस मैच का नतीजा भारत के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि इस मैच में हार से वो टेस्ट सीरीज जीतने से तो चूक ही जाएगा, साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी गंवा देगा।
IND-ENG 2nd Test, Day-1 LIVE UPDATES-
02:01 PM: रोहित और रहाणे की जोड़ी ने भारत को संकट से निकालते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। टीम का स्कोर 187-4 है। रोहित की सेंचुरी के बाद रहाणे भी फिफ्टी के काफी नजदीक हैं।
01:33 PM: 86 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान रोहित शर्मा का है जो 109 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने चौथे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे संग 50 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
01:19 PM: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 14 चौके और दो चौके लगाए हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 26 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 148-3 है।
12:40 PM: लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड भारतीय बल्लेबाजों के सामने कसी गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे रोहित शर्मा के शतक का इंतजार बढ़ता जा रहा है। भारत का स्कोर 116-3 है। रोहित 82 रन बनाकर नाबाद हैं।
12:12 PM: लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है। रोहित शर्मा 80 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक के काफी नजदीक हैं। भारत ने पहले सेशन में पुजारा और विराट जैसे महत्वपूर्ण विकेट गंवाए।
11:35 AM: भारत इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का लंच ब्रेक हो गया है। टीम इंडिया ने इस दौरान 106-3 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से रोहित शर्मा शानदार 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस सेशन में शुभमन गिल और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
11:14 AM: इंग्लैंड के मोईन अली ने टीम को अब तक का सबसे बड़ा विकेट दिलाते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। विराट बिना खाता खोले अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
11:10 AM: इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम को चेतेश्वर पुजारा के रूप में बड़ी विकेट दिलाई। पुजारा 58 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रोहित के संग 85 रनों की साझेदारी की।
10:46 AM: भारत के सलामी बल्लेबबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। खास बात यह है कि उन्होंने इसके लिए मात्र 47 गेंदें ही ली।
10:40 AM: भारत ने रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की शानदर बल्लेबाजी के दम पर 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा अपनी फिफ्टी के काफी नजदीक हैं। वो अब तक अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
10:15 AM: गिल के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद रोहित और पुजारा की जोड़ी टीम की पारी संवारने में जुटे हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट निकले हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली स्टोन शानदार बॉलिंग कर रहे हैं।
09:42 AM: टीम इंडिया की इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही है। पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें ओली स्टोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।