भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था।। जिसके बाद टीम की काफी आलोचना भी हुई थी। टीम इंडिया चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 43 ओवर के खेल के बाद 152 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे बैटिंग क्रीज पर मौजूद थे। वहीं शुभमन गिल और कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। जबकि पुजारा ने अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। ट्विटर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर काफी सक्रिय रहते हैं। वह मैच से जुड़े मीम्स, कोड लगातार शेयर भी करते हैं।
फैंस भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मीम्स मिस कर रहे थे। एक फैंस ने जाफर को टैग करके पूछ लिया कहां हैं मीम्स, इसपर जवाब देते हुए जाफर ने एक मीम्स शेयर किया। उस पर लिखा था मेरे मीम्स जरूर आएंगे।
वसीम जाफर पिछले कुछ दिनों से विवादों में भी घिरे हुए हैं। वसीम जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने जवाब में कहा था कि जाफर एक मुस्लिम खिलाड़ी के सिलेक्शन चाहते थे जिस पर आम सहमति नहीं बन पाई थी। जाफर पर यह भी आरोप लगा था कि वो मुस्लिमों का पक्ष लेते हैं। जिसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बेबुनियाद आरोप बताया था।