पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का अभी भी लाखों किसानों को इंतजार है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की दिसंबा-मार्च की किस्त भेज दिया था। इसके बावजूद 3 लाख 61 हजार से अधिक किसानों के खातों में यह रकम नहीं पहुंच पाई है। एक लाख 61 हजार 236 किसानों का Payment Response Pending है तो वहीं 205831 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है।
यह भी पढ़ें:
इसमें सबसे ज्यादा किसान उत्तर प्रदेश के हैं। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश, तीसरे पर महारास्ट्र, चौथे पर गुजरात के किसान हैं। इनके बाद नंबर राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा और पंजाब का है। यह आंकड़े पीएम किसान पोर्टल के हैं। आइए जानते हैं कि FTO Genrate होने के बाद भी पेमेंट फेल होने की क्या वजह है और इसे कैसे सुधारें कि किस्त खाते में आ जाए..