अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन करेंगे नफरती हिंसा के खिलाफ एकता शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले माह अमेरिका में नफरत फैलाने वाली हिंसा से मुकाबला करने के लिए व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन 15 सितंबर को यूनाइटेड वी स्टैंड समिट की मेजबानी करेंगे।

 

विलमिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले माह अमेरिका में नफरत फैलाने वाली हिंसा से मुकाबला करने के लिए व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह घोषणा की। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन 15 सितंबर को यूनाइटेड वी स्टैंड समिट की मेजबानी करेंगे, जिसमें सार्वजनिक सुरक्षा और लोकतंत्र पर हिंसा के गलत प्रभावों को उजागर किया जाएगा।

बाइडने ने पहले भी हिंसा मुक्त करने पर दिया था जोर

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बफेलो शहर के एक सुपरमार्केट में मई में 10 अश्वेत लोगों को जान से मारे जाने के बाद अधिवक्ताओं (Advocate) ने बाइडन को इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एल पासो, टेक्सास, पिट्सबर्ग और विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक जैसे अमेरिकी शहरों में नफरत फैलाने वाले लोगों को संबोधित करना है।

प्रेस सचिव कारीन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस साल के शुरुआत में बड़े पैमाने पर हुए गोलीबारी के बाद बफेलो शहर में कहा था कि हमारे देश की आत्मा की लड़ाई (soul of our nation) में हम सभी को अमेरिका के इस महान काम में शामिल होकर देश को हिंसा से मुक्त बनाना चाहिए।

सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे राष्ट्रपतियूनाइटेड वी स्टैंड समिट सभी जातियों, धर्मों, क्षेत्रों, राजनीतिक जुड़ावों और जीवन के क्षेत्रों में सभी अमेरिका के लोगों के लिए इस मुद्दे को एक साथ उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रपति बाइडन इस दौरान प्रमुख भाषण देंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति के भाषण में नागरिक अधिकार समूह, विश्वास नेता, व्यापारिक अधिकारी, कानून प्रवर्तन, बंदूक हिंसा रोकथाम अधिवक्ता, हिंसक घृणा समूहों के पूर्व सदस्य, कट्टरपंथी हिंसा के शिकार और सांस्कृतिक आंकड़े पर जोर दिया जाएगा।

 

व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से नफरत से प्रेरणा लेकर हिंसा करने वालों के खिलाफ डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के साथ-साथ संघीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर राजनीतिक नेताओं को इस पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *