पड़ोसी ने दोस्ती से इनकार करने पर ली किशोरी की जान, परिवार ने लगाया रेप का आरोप

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में रहने वाली दलित किशोरी की पड़ोसी युवक ने दोस्ती से इनकार करने पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। परिजनों का आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई। परिजनों ने एक और आरोपी के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है।

मूलरूप से कन्नौज का निवासी दलित परिवार सूरजपुर कस्बे में रहता है। जानकारी के मुताबिक, परिवार की 16 वर्षीय लड़की की 8 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। किशोरी का शव उनके मकान में ऊपर खाली पड़े कमरे में मिला था।

पुलिस ने उसके पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी सुनील यादव निवासी गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किशोरी से दोस्ती करने लिए कहा था, लेकिन उसने दोस्ती करने से मना कर दिया था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने घटना वाले दिन लड़की को एक अन्य युवक के साथ बातचीत करते हुए देखा था। इससे नाराज होकर उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस मामले में परिजनों का कहना है कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की थी। इस घटना में आरोपी का उसके एक अन्य साथी ने भी साथ दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है।

पहले प्रेमी पर गहराया था शक

पुलिस ने इस घटना में शुरुआत में किशोरी के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि वह लड़की से फोन पर बातचीत करता था। पुलिस ने प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घटना वाले दिन लड़की से मिला था, लेकिन उसने हत्या नहीं की।

पूछताछ के बाद खुला राज

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि लड़की के पड़ोस में तीन युवक भी किराये पर कमरा लेकर रहते थे। पुलिस ने इनमें से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। पुलिस की पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की हत्या गला दबाकर की गई थी। दुष्कर्म की बात सामने आने पर स्लाइड बनवाकर लैब भेजी गई है। दुष्कर्म की पुष्टि होने पर रेप की धारा बढ़ा दी जाएगी। दूसरे आरोपी के घटना में शामिल होने के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।” -हरिश्चंद्र, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *