आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद बैंक अब तेजी से अपनी ब्याज दरें बढ़ाते जा रहे हैं। इनमें कुछ सरकारी बैंक भी शामिल हैं। अगर आप भी इन बैंकों के ग्राहक हैं तो अपने बैंक का ब्याज पता कर लें।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : अगर आपका खाता इन बैंकों में है और आपने इन बैंकों से लोन लिया है तो ब्याज के रूप में अधिक पैसे देने को तैयार हो जाइए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई से निपटने के प्रयास में FY23 में पांचवीं बार रेपो दर में बढ़ोतरी की है। इससे सभी लोन महंगे हो गए हैं और उनकी ईएमआई बढ़ गई है।
जिन बैंकों ने अपना लोन महंगा किया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने भी ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) से जुड़े विभिन्न खुदरा ऋणों नई ब्याज दर 08.12.2022 से प्रभावी हो गई है। आपको बता दें कि बैंक 01.10.2019 से सभी खुदरा लोन बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) प्रोग्राम के तहत देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि 12 दिसंबर से सभी मौजूदा खातों के लिए बीपीएलआर 12.90% प्रति वर्ष है। साथ ही खुदरा ऋण के लिए बीआरएलएलआर 8.85% है। यह 08.12.2022 से प्रभावी है।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)बीओआई ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा कि संशोधित रेपो दर (6.25%) के अनुसार नई आरबीएलआर 7 दिसंबर से 9.10 फीसद है। इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि के लोन के लिए के एमसीएलआर में 25 बीपीएस की वृद्धि की है। नई दर 1 दिसंबर 2022 से प्रभावी होगी। बैंक ऑफ इंडिया का एक साल का MCLR अब 8.15% और छह महीने का MCLR 7.90% है।