INDvENG: गेंद के बाद बल्ले से अश्विन का कमाल, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी जड़ी और एक खास मामले में उन्होंने गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कालिस और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मौजूदा टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट झटके थे और फिर सेंचुरी भी ठोकी। एक ही टेस्ट मैच में सेंचुरी और पांच विकेट हॉल सबसे ज्यादा बार लेने के मामले में उन्होंने चार दिग्गज ऑल-राउंडर्स को पीछे छोड़ा है। अश्विन ने दूसरी पारी में 148 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली।

वह गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कालिस और शाकिब अल हसन के साथ दूसरे नंबर पर थे। अश्विन से आगे इस लिस्ट में महज एक ही क्रिकेटर हैं और वह हैं इयान बॉथम, जिन्होंने पांच बार यह कारनामा किया है। आर अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अश्विन की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर ही भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था। मैच का तीसरा दिन है और भारत की बढ़त 470 रनों के पार पहुंच चुकी है। इसमें अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा है। अश्विन ने विराट कोहली के साथ 96 और मोहम्मद सिराज के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 286 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *