निकाय चुनाव को आज से 17 तक होगा नामांकन, पार्षदों का पर्चा अलग न्यायालय कक्षों में होगा जमा

निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही चुनानी प्रक्रिया की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। मिनी सदन में अपनी सरकार चुनने के लिए मंगलवार से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निकाय चुनावों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 

आवाज़ — ए — लखनऊ ! संवाददाता, प्रयागराज : मिनी सदन में अपनी सरकार चुनने के लिए मंगलवार से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को नगर निकाय चुनावों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) संजय कुमार खत्री ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने आरओ और एआरओ की तैनाती के साथ चुनाव के प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है।

नामांकन के लिए सभी आरओ व एआरओ को संगम सभागार में सोमवार दोपहर में प्रशिक्षण दिया गया। नामांकन के लिए सोमवार देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। इस चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। डीईओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिलाधिकारी न्यायालय में महापौर पद के दावेदारों का नामांकन पत्र जमा होगा।

यहां एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय को रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। नामांकन कक्ष में तीन एआरओ भी लगाए गए हैं। यहीं नामांकन पत्र की बिक्री होगी और इसी नामांकन कक्ष में पर्चा भी जमा होगा। नगर निगम पार्षद पद को वार्ड संख्या एक से सात तक के लिए एसीएम द्वितीय के न्यायालय में, वार्ड आठ से 14 तक एसीएम तृतीय के न्यायालय में जमा होंगे।

जबकि वार्ड संख्या 15 से 21 तक एसीएम प्रथम के न्यायालय में, वार्ड संख्या 22 से 28 तक नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में, वार्ड 29 से 35 तक एडीएम प्रशासन के न्यायालय में, वार्ड 36 से 42 तक एडीएम नागरिक आपूर्ति के न्यायालय में, वार्ड संख्या 43 से 49 तक उप संचालक चकबंदी न्यायालय में, वार्ड संख्या 50 से 56 तक एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में नामांकन पत्र जमा होंगे।

 

पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या 57 से 63 तक बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय, वार्ड संख्या 64 से 70 तक एडीएम भू राजस्व न्यायालय, वार्ड संख्या 71 से 76 तक तहसीलदार सदर न्यायालय, वार्ड संख्या 77 से 82 तक एसडीएम सदर न्यायालय, वार्ड संख्या 83 से 88 तक एएसडीएम सदर न्यायालय, वार्ड संख्या 89 से 94 तक नायब तहसीलदार दक्षिणी सदर तहसील न्यायालय, वार्ड संख्या 95 से 100 तक नायब तहसीलदार उत्तरी सदर तहसील न्यायालय में दावेदारों के पर्चे जमा कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *