एक साथ शाम सात बजे जलेगा दीपक होगी कोरोना मुक्ति की कामना। उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने बताया कि कोरोना मुक्ति की कामना के साथ ही समाज को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
लखनऊ, सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। शाम को सात बजे सिंधी समाज के लोग घरों में दीपक जलाकर भगवान झूलेलाल से कोरोना मुक्ति की कामना करेंगे।
उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने बताया कि कोरोना मुक्ति की कामना के साथ ही समाज को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। चेटी चंड मेला कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अशोक मोतियानी व सुरेश छबलानी ने बताया कि पिछले महीने की 25 मार्च को ही बैठक में यह तय हो गया था कि आयोजन नहीं होंगे। समाज के लोग इस दिन बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं, ऐसे में उनसे परंपरा के साथ सीमित लोगों की मौजूदगी और मास्क के साथ आयोजन करने की अपील की गई है। देवरहा घााट पर शाम को सात बजे सिंधी समाज के लोग दीपदान के लिए जाते हैं
इस बार उन्हें घर में ही दीपदान के लिए कहा गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी ने सभी से देशहित में कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। इस दिन शाम को हजरतगंज में मास्क वितरण किया जाएगा। आलमबाग के समसर विहार के सतीश आडवाणी व नरेश भवनानी की ओर से शाम के दीपदान करने की तैयारियां की जा रही हैं। राजकुमार भागवानी ने बताया कि भगवान ने सभी की रक्षा के लिए मत्स्य का स्वरूप लिया था। आंटे के बने दीपक को पानी में प्रवाहित कर समृद्धि की कामना की जाती है। सिंधी समाज के मुरली धर आहूजा ने सभी से घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रोशनी करने की अपील की है। वीआइपी रोड स्थित संत आसूदाराम शिव शांति आश्रम में प्रतीक स्वरूप आयोजन होंगे।