दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंकित उर्फ बाबा के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया । पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर और वोटरों को धमकाने व अवैध वसूली के केस में चल रहा था फरार ।
बागपत, दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंकित उर्फ बाबा के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि आरोपित गैंगस्टर एक्ट और वोटरों को धमकी देने और अवैध रूप से धन वसूली करने के मामले में फरार चल रहा था। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
चांदीनगर थाना प्रभारी मुनेशपाल सिंह के मुताबिक अपराधी अंकित निवासी ग्राम खैला का भाई अंकुर गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। अंकित की माता गीता ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार है। जेल से अंकित वोटरों को धमकी दे रहा था। इतना ही नहीं आरोपित अंकुर भी अपनी माता के पक्ष में मतदान करने का मतदाताओं पर दबाव बना रहा था और अपने भाई अंकित के नाम पर स्वजन संग मिलकर लोगों से अवैध रूप से धन की वसूली करने में शामिल था। इस मामले में अंकुर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। रविवार को आरोपित अंकुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। केस के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
अंकित की मां, भाई व भाभी भी हैं मुकदमे में शामिल
वोटरों पर अपने पक्ष में वोट का दबाव बनाने, धमकी देने और अवैध रूप से धन की वसूली करने के मामले में अंकित की माता गीता, भाई रोबिन तथा भाभी रेनू भी शामिल है।