आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांकन सेंसेक्स करीब 191 अंकों की तेजी के साथ 48075 हजार पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 14369 के स्तर पर खुला।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस से बाजार में हाहाकार है, जिसके चलते सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांकन सेंसेक्स करीब 191 अंकों की तेजी के साथ 48,075 हजार पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 14,369 के स्तर पर खुला।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 1707.94 अंक की गिरावट के साथ 47883.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 524.10 अंक की गिरावट के साथ 14310.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
ट्रेडर्स ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर उम्मीद के काफी अधिक भयावय हो रही है और स्थानीय लॉकडाउन बढ़ने के चलते प्रतिभागियों द्वारा अब अपने रिकवरी के पूर्वानुमानों का दोबारा आकलन किया जा रहा है। रुपया प्रति डॉलर 75 के पार चला गया है। सोमवार को 32 पैसे की गिरावट के साथ रुपया प्रति डॉलर 75.05 पर बंद हुआ।
सोमवार के सत्र में निवेशकों ने 8.77 लाख करोड़ रुपये खो दिए, इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण गिरकर 200.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।