कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूलों का नया पैंतरा सामने आया है। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस जमा न कराकर अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ना तय है। अभिभावकों में भी रोष है।
लखनऊ, कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूलों का नया पैंतरा सामने आया है। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन फीस जमा न कराकर अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ना तय है। अभिभावकों में भी रोष है।
दरअसल, बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते तमाम स्कूल प्रबंधनों की ओर से फीस वसूली के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का रास्ता खोला गया था, जिसके चलते अभिभावकों को काफी राहत मिली थी, मगर इस बार निजी स्कूल अभिभावकों को ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा मुहैया कराने से बचते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं अभिभावको को स्कूल बुलाकर फीस जमा कराए जाने को मजबूर किया जा रहा है। इस कारण अभिभावकों में रोष भी बढ़ता जा रहा है।
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन दोनो माध्यम से फीस जमा करने की सुविधाएं मुहैया करानी है। ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। स्कूल और अभिभावक एक दूसरे की सुविधा अनुसार इस समस्या को हल कर सकते हैं।
सीएमएस प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान से ही सीएमएस द्वारा फीस जमा करने की ऑनलाइन सुविधा भी शुरू कर दी गईं थी। अभिभावक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।