सबसे पहले इन क्रिकेटरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, हो गया ऐलान,

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को इस वीकेंड कोरोना वायरस की वैक्सीन लगने वाली है। किसी भी देश के क्रिकेटरों को कोरोना वैक्सीन लगने का ये पहला मामला है। शनिवार से कीवी खिलाड़ियों को वैक्सीन लगेगी। इस बात का ऐलान हो गया है।

नई दिल्ली, न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ शनिवार को वेलिंग्टन में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कराएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीकाकरण शुरू हो गया है, जिसमें अब क्रिकेटरों की बारी है। न्यूजीलैंड के न्यूज पोर्टल स्टफ ने इस बात की पुष्टि की है कि कीवी खिलाड़ियों के पहले बैच को शनिवार को कोरोना का टीका लगेगा। इस तरह सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी वैक्सीनेट होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को व्यापक रूप से सरकार के “राष्ट्रीय महत्व के कारणों” मानदंडों के माध्यम से एक प्रारंभिक टीका के लिए अनुमोदित होने की उम्मीद है। ओलंपिक खेलों के आयोजन में अब सिर्फ तीन महीने के समय है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, शनिवार को ऑकलैंड में डेम वैलेरी एडम्स का टीकाकरण किया जाएगा। ऑकलैंड या फिर आसपास में जितने भी क्रिकेटर होंगे, उनको कोरोना वायरस की वैक्सीन लगनी है।

न्यूजीलैंड की टीम अगले महीने के आखिर में इंग्लैंड की यात्रा करेगी, जहां वे 18 से 23 जून तक साउथैंप्टन में भारत के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे, जबकि मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भी कीवी टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मूल रूप से ये फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना था, लेकिन कोविड -19 संबंधित कारणों की वजह से इस महामुकाबले का आयोजन साउथैंप्टन में होगा।

24 मार्च को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की थी राष्ट्रीय टीमों से जुड़े खिलाड़ियों को भी इस चरण में वैक्सीनेट किया जाएगा। इसी के तहत खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाई जानी है। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम के कई खिलाड़ी इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में व्यस्त हैं। ऐसे में उनको वैक्सीन फिलहाल के चरण में नहीं लगाएगी जाएगी। न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद उनको वैक्सीन लग सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *