रामपुर जिले में पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही रंजिश शुरू हो गई है। दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने को लेकर एक प्रत्याशी समर्थक ने दूसरे प्रत्याशी काे चुनाव लड़ाने वाले पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया।
मुरादादाबाद, रामपुर जिले में पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही रंजिश शुरू हो गई है। दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने को लेकर एक प्रत्याशी समर्थक ने दूसरे प्रत्याशी काे चुनाव लड़ाने वाले पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। तमंचे से फायरिंग भी की। इस हमले में दो लोग घायल हो गए।
घटना गंज कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव की है। गांव निवासी अली मोहम्मद पुत्र अहमद हसन ने महिला प्रत्याशी सीमा को चुनाव लड़ाया था। आरोप है कि इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। शुक्रवार को दोपहर के समय दूसरे पक्ष के लाेग तमंचे, लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर उसके घर में घुस गए। उस पर हमला कर दिया। लोहे की राड से उसका सिर फाड़ दिया। बचाने आए गांव के आलम पर तमंचे से फायरिंग की। छर्रे पेट में लगने से वह भी घायल हो गया। तब तक चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग आ गए, जिस पर हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंज कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह यादव ने बताया कि घायल पक्ष से तहरीर ले ली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।