पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर खान जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। वह अपने बेटे को रूखी मझारी गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ा रहा है। उसने चुनाव प्रचार के लिए बाइक रैली निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइकसवार शामिल थे।
बलरामपुर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह संजीदा है। आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में उतरौला कोतवाली की पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर खान को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में सादुल्लाहनगर थाना की पुलिस ने समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व जनवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मान सिंह चौहान की गिरफ्तारी की है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर खान जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। वह अपने बेटे को रूखी मझारी गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ा रहा है। शनिवार काे उसने चुनाव प्रचार के लिए बाइक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शामिल थे। रैली का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
उतरौला कोतवाल पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रैली का आयोजन करने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सब लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोविड-19 महामारी अधिनियम व धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उधर सादुल्लाहनगर के ऐदहा गांव निवासी जनवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मानसिंह चौहान सपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। अपने प्रचार-प्रसार के लिए उसने 40-45 समर्थकों के साथ कोरोना गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली। मामले को संज्ञान लेते हुए सादुल्लाहनगर पुलिस ने मानसिंह को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसे न्यायालय रवाना किया गया है।