कोरोना की दूसरी लहर ढा रही कहर, 12 दिनों में दोगुनी हुई संक्रमण की दर, 24 घंटे में 2,61,500 मामले,

कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 12 दिनों में ही संक्रमण की दर बढ़कर दोगुनी हो गई है। पढ़ें यह रिपोर्ट…

 

नई दिल्ली,  कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 12 दिनों में ही संक्रमण की दर बढ़कर दोगुनी हो गई है। जबकि, पिछले एक महीने में साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़कर 13.54 फीसद पर पहुंच गई है। एक दिन में पहली बार ढाई लाख से ज्यादा नए मामले मिले हैं और 15 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण की दर 12 दिनों में ही आठ फीसद से बढ़कर 16.69 फीसद हो गई है। वहीं, एक महीने के दौरान साप्ताहिक संक्रमण की दर 3.05 फीसद से बढ़कर 13.54 फीसद पर पहुंच गई है यानी इसमें चार गुना से भी ज्यादा वृद्धि हुई है। साप्ताहिक संक्रमण की दर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 30.38 फीसद है। महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण की दर 24.17 फीसद, राजस्थान में 23.33 फीसद और मध्य प्रदेश में 18.99 फीसद है।

मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले मिले हैं, 1,38,426 मरीज ठीक हुए हैं और 1,501 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार को पार कर गई है और 1,77,150 लोगों की जान भी जा चुकी है। एक करोड़ 28 लाख नौ हजार से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। उबरने की दर गिरकर 86.62 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.20 फीसद है।

सक्रिय मामलों में लगातार 39वें दिन भी वृद्धि हुई। वर्तमान में एक्टिव केस 18,01,316 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 12.18 फीसद है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में ही 65.02 फीसद सक्रिय मामले हैं।

10 राज्यों में 78.56 फीसद नए केस

मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही 78.56 फीसद नए मामले सामने आए हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान। 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 82.94 फीसद नई मौतें भी हुई हैं। इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 419 और दिल्ली में 167 मौतें शामिल हैं। नौ राज्यों में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के चलते किसी की मौत नहीं हुई है। ये राज्य हैं दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन और दीव, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

शनिवार को 15.66 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 1566394 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 26.65 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *