इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के कप्तान जो रुट ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना शतक पूरा कर लिया है। रुट ने पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। रुट के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। इसी बीच, अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने के साथ ही रुट सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
जो रुट टेस्ट क्रिकेट के 99वें मैच में शतक लगाने वाले अब 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। रुट से पहले इंग्लैंड की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अपने 99वें मैच में शतक नहीं जड़ा है। 99वें मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शामिल है। 99वें मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 239 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिनके बल्ले से 202 रनों की बेहतरीन पारी निकली थी। इंग्लैंड की तरफ से 99वें मुकाबले में अबतक सबसे ज्यादा 62 रन केविन पीटरसन ने बनाए थे, जिनको जो रुट ने अब पीछे छोड़ दिया है।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को महज 5 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद, जो रुट ने जॉनी बेयरस्टो (28) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की पार्टनरशिप की। इससे पहले, श्रीलंका ने एंजलो मैथ्यूज की 110 रनों की शानदार पारी और विकेकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला की 92 रनों की इनिंग की बदौलत पहली पारी में 381 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए।