मुसाफिरखाना अमेठी।रविवार की शाम स्थानीय कोतवाली परिसर में महिला

सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ एसपी दिनेश सिंह व सीओ मनोज यादव ने फीता काट कर किया ।इसके साथ क्षेत्र के पिंडारा गांव में पुलिस चौकी का भी शुभारंभ किया गया ।इस दौरान एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस परेड की सलामी ली।

स्थानीय कोतवाली परिसर में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ समारोह में शामिल पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस परेड की सलामी ली।तत्पश्चात नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का फीता काट कर लोकार्पण किया। महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करते हुए एसपी दिनेश सिंह ने महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही उनके हक व अधिकारों के प्रति समाज के जागरूक वर्ग को आगे आना होगा ।महिला उत्पीडन सम्बन्धी शिकायतो के समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।समाज में बालिकाओं व महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि महिलाएं महिला थाना के साथ ही निः संकोच डायल 112 महिला हेल्प लाइन नंबर 181 व 1090 पर उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं ।जहां उनकी शिकायतो को सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।एसपी एएसपी व सीओ ने कोतवाली परिसर में आम के वृक्षों का रोपण किया ।इसके साथ ही एसपी दिनेश सिंह ने कोतवाली में कार्यरत चौकीदारों को कम्बल वितरित किए।महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नवनिर्मित पिंडारा चौकी के नए भवन का लोकार्पण किया ।विधिवत हवन पूजन के साथ चौकी के नए भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय प्रदान करने की मंशा के तहत सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में प्रभारी एस एस पी दया राम सरोज निरीक्षक परशुराम ओझा उपनिरीक्षक गिरजेश मिश्र इंग्लेश तिवारी हरि लाल यादव सुरेश यादव प्रधान बृजेश यादव अनवर अली बैजनाथ मिश्र सिराज अहमद विजय यादव टीपी सिंह देवेन्द्र सिंह बृजेश अग्रहरि जय बहादुर यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *