Covid की सेकंड वेव का असर Credit Card industry पर पड़ सकता है। Axis Securities की रिपोर्ट की मानें तो इससे Credit Card Expenses घट सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Citi Bank के Credit Card बिजनेस छोड़ने से अब तक भरपाई नहीं हो पाई है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Covid की सेकंड वेव का असर Credit Card industry पर पड़ सकता है। Axis Securities की रिपोर्ट की मानें तो इससे Credit Card Expenses घट सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Citi Bank के Credit Card बिजनेस छोड़ने से अब तक भरपाई नहीं हो पाई है। कॉरपोरेट Loan सेक्टर भी अभी नहीं तेज हो पाया है। SBI Cards, ICICI Bank जैसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए Credit Card बिजनेस बड़ा वेंचर है। इससे उनकी ग्रोथ सीधे तौर पर जुड़ी है। उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
‘Credit Card Business Monitor’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि FY 21 के Q4 में Credit Card industry की ग्रोथ 10 फीसद रही। वहीं सालाना आधार पर Card in Force ग्रोथ 8 फीसद रही। इस दौरान Business Volume में 6 फीसद का संकुचन आया है।
क्या रही वजह
Credit Card Expenses में गिरावट के मुख्य कारण लोगों का घर से कम निकलना, मनोरंजन पर खर्च बंद होना और दूसरी वजहें रहीं। ऐसा माहौल इस FY में भी रह सकता है।
किसे हुआ फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक PSU Banks को फायदा पहुंचा। SBI Cards की अगुवाई में बैंकों के पास 23.2 फीसद मार्केट शेयर रहा। इसका बड़ा कारण विदेशी बैंकों के बिजनेस में गिरावट आना रहा।
ICICI Bank का प्रदर्शन शानदार
HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध का बड़ा फायदा ICICI Bank को हो रहा है। Q4 में ICICI Bank ने रिकॉर्ड ग्राहकों को जोड़ा। RBI के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान ICICI Bank के कार्डधारकों में 672,911 की बढ़ोतरी हुई, जबकि HDFC Bank के पोर्टफोलियो में 322,999 की कमी आई।