तीन फीसद से नीचे आई दैनिक संक्रमण दर कोरोना लेकिन 24 घंटे में 1,647 लोगों की मौत

तेजी से थमती कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दैनिक संक्रमण दर तीन फीसद से भी नीचे आ गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी चार फीसद से नीचे बनी हुई है। हालात लगातार सुधर रहे हैं।

 

नई दिल्ली,  तेजी से थमती कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दैनिक संक्रमण दर तीन फीसद से भी नीचे आ गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी चार फीसद से नीचे बनी हुई है। हालात लगातार सुधर रहे हैं। अब प्रतिदिन महामारी से होने वाली मौतें भी कम हुई हैं।

सक्र‍िय मामलों में लगातार गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 दिनों से संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे बनी हुई है और अभी यह 2.98 फीसद पर आ गई है। एक महीने में दैनिक संक्रमण दर में 10 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है। 18 मई को दैनिक संक्रमण दर 13.4 फीसद थी। बीते 37 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं, इसके चलते सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है।

रिकवरी रेट 96 फीसद से ऊपर

अभी सक्रिय मामले कुल संक्रमितों का 2.55 फीसद रह गए हैं। मरीजों के उबरने की दर 96 फीसद से ऊपर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मरीज पाए गए हैं और 1647 मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 648 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 287 और कर्नाटक में 168 लोगों की जान गई है।

शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़,

नए मामले 60,753

कुल मामले 2,98,23,546

मौतें 1,647

कुल मौतें 3,85,137

सक्रिय मामले 7,60,019

ठीक हुए 97,743

कुल ठीक हुए 2,86,78,390

रिकवरी रेट बढ़ी

दैनिक संक्रमण दर 2.98 फीसद

साप्ताहिक संक्रमण दर 3.58 फीसद

ठीक होने की दर 96.16 फीसद

मृत्यु दर 1.29 फीसद

जांचें (शुक्रवार) 19,02,009

कुल जांचें 38,92,07,637

राज्यों के पास अभी 2.87 करोड़ डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 28.50 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई हैं। इनमें से 25.63 करोड़ का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें बर्बाद हुई डोज भी शामिल हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 2.87 करोड़ डोज उपलब्ध हैं और अगले तीन दिन के भीतर उन्हें 52.26 लाख डोज और मिल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *