नया आधार का कार्ड बनवाना हो या एटीएम जैसा पीवीसी आधार पाना हो या फिर नाम, पता या फोन नंबर अपडेट/करेक्शन करवाना हो। आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान अब आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए केवल अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1947 डायल करना होगा। बता दें अबतक 1,280,551,358 आधार जेनरेट हो चुके हैं और इनमें से 50,709,707,890 का प्रमाणीकरण किया जा चुका है।
आधार कार्ड के फायदे
- आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो गैस सब्सिडी आसानी से मिलेगी। इसमें अलग से कोई डॉक्युमेंट्स नहीं लगाना होंगे।
- आधार कार्ड के जरिए आप सिर्फ 10 दिनों में पासपोर्ट ले सकते हैं। इस प्रॉसेस में पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होता है।
- बैंक अकाउंट आप सिर्फ आधार कार्ड देकर खुलवा सकते हैं। दूसरा कोई डॉक्युमेंट देना जरूरी नहीं।
- आधार कार्ड है तो आप डिजिटल लॉकर का यूज कर सकते हैं। इसमें अपने सभी प्राइवेट डॉक्युमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं।
- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाएंगे तो सरकार को फर्जी वोटर्स की पहचान करने में आसानी होगी।
- जन धन योजना में सिर्फ आधार के जरिए ही आपका काम हो जाएगा। दूसरा कोई डॉक्युमेंट नहीं लगाना होगा।
- यदि आपको पेंशन मिलती है तो अपने विभाग में आधार नंबर को रजिस्टर करवा दें। इससे आसानी से मासिक पेंशन मिल जाएगी।