Aadhaar Card में लगा अपना फोटो बदलना चाहते हैं तो यह है आसान तरीका

अक्सर कहा जाता है कि वोटर आईडी और आधार पर फोटो जितनी खराब दिखती है, व्यक्ति उतना खराब नहीं होता। तो जनाब! अगर आपको अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो अच्छी नहीं लग रही तो बदल दीजिए। आप कहेंगे कि इसे बदलना टेढ़ी खीर है तो हम कहते हैं यह बेहद आसान है। आप कोशिश तो कीजिए। चलिए जान लिजिए कैसे आधार कार्ड पर लगी फोटो बदलवाई जा सकती है.

.UIDAI पहले आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही साथ फोटोग्राफ को भी अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा देता था, लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया केवल पता बदलवाने के लिए ही उपलब्‍ध है। बाकी अन्‍य बदलावों के लिए जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्‍म की तारीख, ई-मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया ही है। फोटो के लिए या तो आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना पड़ेगा या फिर पोस्‍ट के जरिये आपको आवेदन करना होगा।

आधार पर लगा फोटो बदलवाने के आसान स्टेप्स

  •  UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
  •  फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
  • नामाकंन केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा
  • अपने आधार जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा
  • आपके फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है, आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा
  •  इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं
  • अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जाएगा

यदि आप आधार सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को लिखकर अपने आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवा सकते हैं।

  •  इसके लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • अब आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • भरने के बाद UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें।
  • इसके पत्र के साथ अपने Self attested photo (साइन करके) को अटैच कर दें
  • फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के ऑफिस का पोस्ट कर दें
  • दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *