IPL Media Rights 2023-2027 आइपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए की गई मीडिया राइट्स की तीन दिवसीय नीलामी खत्म हो गई। इस नीलामी के बाद बीसीसीआइ को कुल 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो पिछली नीलामी के मुकाबले कई गुणा ज्यादा है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL Media Rights: आइपीएल मीडिया राइट्स के लिए तीन दिनों तक बोली लगी और सूत्रों की मानें तो बीसीसीआइ ने इन मीडिया राइट्स के जरिए 48,390 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आइपीएल पैकेज को खरीदने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा अभी नहीं की है।
कितने में बिके आइपीएल के पैकेज
2023 से 2027 के बीच 410 आइपीएल मैचों के लिए पैकेज-ए में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार 23575 करोड़ रुपये में बिके यानी प्रति मैच का मूल्य 57.5 करोड़ रुपये होगा। वहीं पैकेज-बी यानी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार 50 करोड़ रुपये प्रति मैच में बिके, जिसे बोली लगाने वाले एक पक्ष ने पैकेज-ए पाने वाले की चुनौती का सामना करके खरीदा। पैकेज-बी से बीसीसीआइ को 20500 करोड़ रुपये मिले।
पैकेज सी के लिए बीसीसीआइ को प्रति मैच 33.23 करोड़ रुपये मिले और इसके लिए कुल 3,257.52 करोड़ रुपये की आय हुई। तो वहीं पैकेज डी से बोर्ड को 1057.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई। पैकेज-सी में हर सीजन के लिए चुनिंदा 18 मैचों के डिजिटल प्रसारण के अधिकार मिलेंगे, जिसमें जिनमें सत्र का पहला मैच, सप्ताहंत पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेआफ मुकाबले शामिल होंगे। वहीं पैकेज डी में रतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार मौजूद हैं।
आइपीएल मीडिया राइट्स (2023-27)
पैकेज ए – 23,575 करोड़
पैकेज बी – 20,500 करोड़
पैकेज सी- 3,257.52 करोड़
पैकेज डी – 1057.8 करोड़
इस तरह चार पैकेज में बांटे गए हैं मीडिया अधिकार-
पैकज-ए में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी अधिकार
पैकेज-बी में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार
पैकेज-सी में हर सत्र के लिए चुनिंदा 18 मैचों के डिजिटल प्रसारण के अधिकार मिलेंगे, जिनमें सत्र का पहला मैच, सप्ताहंत पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेआफ मुकाबले
पैकेज-डी में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार