बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेआफ मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा कर दी है। इसके साथ 23 मई से 28 मई के बीच खेले जाने वाले वुमेंस टी20 चैलेंज क्रिकेट के कार्यक्रमों की घोषणा भी बीसीसीआइ ने की है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बीसीसीआइ ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेआफ मुकाबले के वेन्यू और वुमेंस टी20 चैलेंज क्रिकेट के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इस बात की पुष्टि करते हुए बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने जानकारी दी और बताया कि मौजूदा संस्करण के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। खास बात ये भी है कि ये मुकाबले दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ खेले जाएंगे। दो साल में ऐसा पहली बार होगा जब मुकाबले पूरी दर्शक क्षमता के साथ खेले जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आइपीएल 2022 का प्लेऑफ़ मुकाबला अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। मेगा फ़ाइनल 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जबकि इसी मैदान पर 27 मई को क्वालिफ़ायर 2 के मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के मुकाबले ईडन गार्डन्स में क्रमशः 24 मई और 25 मई को खेला जाएगा।
हाल ही में इन दोनों मैदानों पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच लिमिटेड ओवर मैचों के सीरीज खेले गए थे। वनडे मैच अहमदाबाद में बिना किसी दर्शकों के तो जबकि 75 प्रतिशत दर्शकों के साथ कोलकाता में टी20 मैच खेले गए थे।
वुमेंस टी20 चैलेंज का वेन्यू और कार्यक्रम
बीसीसीआइ ने इसके साथ ही 23 मई से 28 मई के बीच खेले जाने वाले वुमेंस टी20 चैलेंज के कार्यक्रमों की भी घोषणा कर दी है। ये मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, “महिला टी20 चैलेंज इस साल फिर से शुरू होगा और टूर्नामेंट के चौथे संस्करण की मेजबानी पुणे करेगा। मैचों की तारीख 23 मई, 24 मई, 26 मई और फाइनल 28 मई को होगी।”
ये सारे मैच अब तक इस्तेमाल किए गए चार मैदानों वानखेड़े स्टेडियम ब्रेबोन स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।