मणिपुर में जेडी(यू) की राज्य इकाई ने भाजपा के नेतृत्व वाली बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने अपने फैसले की जानकारी राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दे दी राज्य में जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर विपक्ष की बेंच पर बैठेंगे इसके साथ ही जेडीयू ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका दे दिया है। सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके साथ ही जेडीयू ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
जेडीयू ने यह फैसला मणिपुर के राज्यपाल को पत्र लिखने के बाद लिया हालांकि, समर्थन वापस लेने का बीरेन सिंह सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 37 सीटें हैं और उसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।