BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 24730108.97 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। तीसरे सत्र के लिए अपनी गति को बढ़ाते हुए 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 765.04 अंक या 1.36 फीसद बढ़कर 56889.76 पर बंद हुआ जो इसका नया क्लोजिंग पीक है।
नई दिल्ली, पीटीआइ। शेयर बाजारों में तेजी की बदौलत, BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 2,47,30,108.97 करोड़ रुपये के साथ अपने अभी तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। तीसरे सत्र के लिए अपनी गति को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 765.04 अंक या 1.36 फीसद बढ़कर 56,889.76 पर बंद हुआ, जो इसका नया क्लोजिंग पीक है। दिन के दौरान, यह 833.55 अंक उछलकर 56,958.27 के अपने अभी तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। तीन दिनों में बेंचमार्क 945.55 अंक चढ़ा है। शेयर मार्केट में तेजी की बदौलत BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,47,30,108.97 करोड़ रुपये हो गया।
बाजार की तीन दिनों की तेजी में निवेशकों को 5,76,600.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पहली बार 56,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा, ‘फेड कमेंट्री से मिले सकारात्मक वैश्विक संकेतों से दिन भर शेयरों में तेजी आई है। भारती एयरटेल को 30-शेयर फ्रंटलाइन कंपनियों के पैक में सबसे बड़ा मुनाफा हासिल हुआ था, इसके बाद एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टाइटन का नंबर रहा। वहीं टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और टीसीएस पिछड़ गए।
व्यापक बाजार में BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.72 फीसदी तक की तेजी आई। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा, “विशेष रूप से, जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष की तीखी टिप्पणी ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों की भावनाओं को उभारने का काम किया है।”
पिछले हफ्ते भी शीर्ष 10 घरेलू कंपनियों में से आठ कंपनियों के एम-कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। पिछले हफ्ते शीर्ष आठ कंपनियों के पूंजीकरण में कुल 1,90,032.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस दौरान Tata Consultancy Services(TCS) और Reliance Industries Limited को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ था। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।