एक फरवरी 2021 को भारत का आम बजट पेश होगा। कोरोना काल में संसद में इस बार एक ऐतिहासिक काम होने जा रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट 2021-22 को पेश करेंगी। बजट के दिन वित्त मंत्री आमतौर पर एक लेदर ब्रीपकेस बजट के दस्तावेज लेकर आते हैं, लेकिन इस बार यह सॉफ्ट कॉपी में होगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि बजट का दस्तावेज यानी बही खाता नहीं छपेगा। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण इस बार बजट दस्तावेज की छपाई नहीं होगी1947 से निरंतर यह परंपरा रही है कि केंद्र सरकार हर साल संसद में पेश होने वाले बजट दस्तावेजों की कड़ी निगरानी और सुरक्षा में छपाई करवाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी। बता दें बजट पेपर 14 दस्तावेज का एक सेट होता है जो अलग-अलग रंग में छपाई की जाती है। बजट भाषण दस्तावेज का अपना डिजाइन है जैसे पिछले साल यह सफेद पर केसरिया बैंड और नीचे हरे रंग के बैंड के साथ था। हालांकि, उनमें से कुछ को स्थायी रूप से रंग आवंटित किए गए हैं जैसे कि व्याख्यात्मक ज्ञापन के कवर हमेशा गहरे गुलाबी होते हैं। वित्त विधेयक हमेशा सफेद रंग में होता है।
हलवा सेरेमनी पर भी स्थिति साफ नहीं
हर साल वित्त मंत्रालय बजट दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया की शुरुआत के मौके पर हलवा सेरेमनी करता है। इसका आयोजन नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है। अब सवाल यह है कि जब बजट छप नहीं रहा, तो हलवा सेरेमनी होगी या नहीं इसपर भी स्थिति अभी तक साफ नहीं है। वित्त मंत्रालय में एक बड़ी कढ़ाई में यह हलवा बनाया जाता है और इसे सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है। यह रस्म नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में आयोजित होती है। इसे बजट प्रस्तुत करने के 15 दिन पहले आयोजित किया जाता है।