CM योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में दिए सख्त निर्देश, बोले- संक्रमण से गांवों को बचाना प्राथमिकता.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में कहा कि कोविड संक्रमण से हमें गांवों को बचाना होगा। गांवों के प्रति विशेष सतर्कता की जरूरत है। गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन किया जाए।

 

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 से बैठक में कई सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से हमें गांवों को बचाना होगा। गांवों के प्रति विशेष सतर्कता की जरूरत है। गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन किया जाए। उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारी सक्रिय रहें। हर जरूरतमंद की फोन कॉल अटेंड होनी चाहिए। उन्होंने अंतरराज्यीय बस सेवा पर अग्रिम आदेशों पर रोक लगाने के आदेश भी दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-9 को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण से हमें गांवों को बचाना होगा। गांवों के प्रति विशेष सतर्कता की जरूरत है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी 97 हजार राजस्व गांवों में कोविड टेस्टिंग का वृहद अभियान संचालित किया जाए। इस संबंध में सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए। आरआरटी की संख्या बढ़ाई जाए। निगरानी समितियों से सहायता लें। जो लोग अस्वस्थ हों, पॉजिटिव पाए जाएं, उन्हें मेडिकल प्रोटोकॉल का मुताबिक उपचार दिया जाए। जरूरत पड़ने पर अस्पताल में एडमिट कराया जाए, क्वारंटीन किया जाएगा।

साप्ताहिक बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साप्ताहिक बंदी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। निगरानी समितियों से लेखपाल को भी जोड़ा जाना चाहिए। होम आइसोलेशन में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 45-50 हजार मरीजों से संपर्क किया जाए।  स्वास्थ्य मंत्री भी मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल लें। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को मेडिकल किट जरूर उपलब्ध कराएं। जितनी जल्दी इलाज शुरू होगा, स्वास्थ्य लाभ भी उतना ही शीघ्र होगा।  ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को इस कार्य में सक्रिय किया जाए। पांच मई से प्रदेश में पात्र लोगों को मुफ्त राशन वितरण प्रारंभ हो रहा है। राशन वितरण केंद्रों पर कोविड विहैवियर पर सख्ती से अमल हो। पात्र लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण किया जाए। इस संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *