ब्रिटेन के एक चिकित्साधिकारी ने रविवार को लोगों को आगाह किया कि टीका लगवा चुके लोग भी कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं। ब्रिटेन के उपप्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर जोनाथन वान-टाम ने कहा कि कोरोना टीका लगवाने के कम से कम तीन हफ्ते बाद लोगों में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए टीका लगवा चुके लोगों के प्रति भी सामाजिक दूरी बरतने समेत अन्य उपाय अपनाने चाहिए।
टाम ने कहा कि अभी इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं टीका लगवा चुका व्यक्ति कोरोना संक्रमण नहीं फैला सकता। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस चेतावनी को अहम समझा जा रहा है। ब्रिटेन में शनिवार को 1348 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। ब्रिटेन में अब तक 97,329 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।