चीन के कुछ शहरों में लोग घूमने के लिए बाहर निकलने लगे हैं। हाल ही में चीन द्वारा हटाए गए कोविड प्रतिबंधों के बाद आने वाले लूनर न्यू ईयर को लेकर जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है।
बीजिंग, एजेंसी। चीन में अब कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। ऐसे में नए साल के मौके पर चीन के प्रमुख शहरों में फिर से लोगों की गतिविधियां देखने को मिली। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, सोमवार को चीन के बीजिंग, शंघाई और हुवान जैसे प्रमुख शहरों के लोग सामान्य जीवन की ओर वापस लौटने लगे हैं।
आजाद महसूस कर रहे हैं चीनी नागरिकउल्लेखनीय है कि लगभग तीन साल तक चीन में सख्त कोविड नियम और बॉर्डर को बंद रखने के बावजूद देश में तेजी से संक्रमण फैला है। पार्क में आए एक चीनी नागरिक यांग ने कहा कि लॉकडाउन हटाए जाने से अब हमें अपना हल्थ कार्ड स्कैन करवाने की जरूरत नहीं है। इसलिए अब हम आजाद हैं। इसी तरह 21 वर्षीय जांग कहते हैं कि संक्रमित होने के बाद वे दो से तीन हफ्ते घर पर ही रहे थे। उन्होंने कहा कि अब मैं बाहर जा सकता हूं, नए साल और छुट्टियों को देखते हुए यह बहुत अच्छा समय है। मैं बीजिंग में घूमना चाहता हूं और त्योहार के माहौल को महसूस करना चाहता हूं।
सब सामान्य होने में लगेगा वक्तवहीं, सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले। राजधानी बीजिंग में इसका असर दिखाई दिया और लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ा है। हालांकि, रेस्तरां जैसी जगहों पर कम भीड़ है। बीजिंग में एक सीफूड रेस्तरां के मालिक चेन कहते हैं कि अभी ग्राहक पूरी तरह से वापस नहीं लौटे हैं। मुझे लगता है यह स्थितियां आने वाले लूनर न्यू ईयर तक खत्म हो जाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि छुट्टियों के बाद व्यापार सामान्य हो जाएगा।
खोले जा रहे हैं पर्यटन स्थलबता दें कि लूनर न्यू ईयर चीन का सबसे बड़ा हॉलिडे होता है। इस साल इसकी शुरुआत 21 जनवरी से होनी है। ये उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 5.5 मिलियन यात्री रेल यात्रा करेंगे। यात्रियों में इजाफे को देखते हुए तिब्बत के पोटाला महल को भी 3 जनवरी से खोल दिया जाएगा। सान्या में में लगभग सभी होटल लूनर न्यू ईयर के लिए पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।