CSK अगर एक मैच हार जाती है तो वो टाप 4 में क्यों नहीं पहुंच पाएगी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा

IPL 2022 आरपी सिंह ने कहा कि लगातार तीन मैच हारना ये साफ करता है कि वो काफी बुरी स्थिति में हैं लेकिन अगर वो एक मैच और हार जाते हैं तो टाप 4 में पहुंचना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स अगर एक और मैच हार जाती है तो प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम हो सकती है, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ये चेतावनी दी है। सीएसके ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन के लिए एक विनाशकारी स्थिति हासिल कर ली है, जो अब तक खेले गए सभी तीन मैचों में हार गई है। रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ये सीएसके टीम की काफी खराब शुरुआत है।

आरपी सिंह ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि लगातार तीन मैच हारना ये साफ करता है कि वो काफी बुरी स्थिति में हैं, लेकिन अगर वो एक मैच और हार जाते हैं तो टाप 4 में पहुंचना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इसके बाद आपका नेट रन रेट साथ ही अंक पर भी काफी फर्क पड़ जाएगा और वापसी करना आसान नहीं होगा। आइपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ी हैं और इसके बाद टाप चार में पहुंचना आसान नहीं रह गया है।

आरपी सिंह ने कहा कि 10 टीमों के साथ, आप यह भी नहीं जानते कि गणित क्या होगा, शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए एक टीम को कितने अंक बनाने होंगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ हमने उस सीएसके को नहीं देखा, जिसे हम देखने के आदी हैं, चाहे वह शीर्ष क्रम हो या मध्य क्रम, उस एक साझेदारी (धौनी और मावी) के अलावा। इसलिए ऐसा नहीं लगता कि वे योजना बनाने और खेल को आगे ले जाने में सक्षम हैं।

आपको बता दें कि रविवार को पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हरा दिया। पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन की 60 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके टीम 126 रन पर आलआउट हो गई। एक समय पर सीएसके ने 36 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि शिवम मावी और धौनी के बीच 62 रन साझेदारी हुई जिसकी वजह से टीम का स्कोर तीन अंकों तक पहुंच पाया था। मावी ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *