CSK और MI ने खो दिया है अपना चार्म और इन्हें फेस करने को कोई टीम क्यों नहीं डरती, शास्त्री ने बताया कारण

शास्त्री ने कहा कि दोनों टीमों ने अपने-अपने चार मैच गंवा दिए हैं और दस-दस मैच बचे हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सीएसके और एमआई दोनों ने अपनी आभा खो दी है और उनके पास एक्स-फैक्टर नहीं है जैसा कि उनके पास कभी था।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आपीएल 2022 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती चार मुकाबले गंवा दिए हैं और संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। अब चेन्नई और मुंबई की इस खराब हालत को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को लगता है कि इस इवेंट में इन दोनों टीमों ने अपना आकर्षण खो दिया है और अब इनका सामना करने से कोई टीम नहीं डरती।

मुंबई और चेन्नई टीम की इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीमें रही हैं, लेकिन इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियन कहना मुश्किल हो रहा है। इस बार हालात ये हैं कि दोनों ही टीमें जीत का खाता खोलने के लिए तरस रही हैं और नकारात्मक नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि उन दोनों टीमों में जो निराशाजनक है वो ये कि वो आउटप्लेड हो गए हैं। आइपीएल के शुरुआत एक हफ्ते तक मैं कहता रहा कि चेन्नई और मुंबई के साथ अब वो बात नहीं है और कोई भी टीम उनसे नहीं डरती। नीलामी में उनके खिलाड़ी चारों तरफ फैल गए और अब कोई भी उनसे नहीं डरता है साथ ही उन्होंने अपनी आभा भी खो दी है।

शास्त्री ने कहा कि दोनों टीमों ने अपने-अपने चार मैच गंवा दिए हैं और दस-दस मैच बचे हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सीएसके और एमआई दोनों ने अपनी आभा खो दी है, और उनके पास एक्स-फैक्टर नहीं है जैसा कि उनके पास कभी था। अब अन्य टीमों का मानना है कि वो उन्हें हरा सकते हैं और वो अब चेन्नई या फिर मुंबई का नाम नहीं देखते हैं। इन दोनों टीमों ने अपनी पहली जैसी चमक खो दी है और इस आइपीएल में उनसे कुछ खास उम्मीद तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *