गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर इंजर्ड हो गए थे।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । गुवाहाटी में खेले गए IPL 2023 के 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर इंजर्ड हो गए थे।
बता दें कि मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी थी। ये चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि बटलर को उंगली पर कई टांके भी लगाए गए। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स टीम उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
IPL 2023: DC के खिलाफ जोस बटलर के खेलने पर बना संशय
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंजर्ड हो गए थे। जिसके चलते वह राजस्थान टीम की तरफ से मैच में ओपन करने भी नहीं आए। जोस बटलर की जगह रविचंद्रन अश्विन को ओपन करने के लिए भेजा गया। 198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद जोस बटलर बल्लेबाजी करने के लिए और उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
इस कड़ी में 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जोस बटलर के खेलने पर फिलहाल संशय बना हुआ है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टॉफ से उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे ये पता चल सके कि क्या अगले मैच में बटलर का खेलना मुश्किल है या नहीं। बता दें कि जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में दो लाजवाब कैच पकड़े थे, जिसमें से एक कैच पकड़ते वक्त उनकी उंगलियों में चोट लग गई और जिसके बाद उनके उंगली में टांके तक लगाए गए। ऐसे में जोस बटलर अगर पूरी तरह फिट नहीं होते है, तो राजस्थान रॉयल्स टीम उनके बाहर होने से कमजोर हो जाएंगी।
जोस बटलर की जगह ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 में हो सकता है शामिलअगर जोस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते है, तो उनकी जगह संजू सैमसन 24 साल के साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर डेनोवन फरेरा को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। बता दें कि SA20 लीग में फरेरा ने 40 गेंदों पर कुल 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें टीम प्लेइंग-11 में खेलने का एक मौका दे सकती है।