Gold Price Latest: इतना सस्ता हो गया सोना, 43000 के नीचे आया 22 कैरेट सोने का भाव- जानें आज का रेट

Gold Price Today 17th Feb 2021:  आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम गिरावट देखने को मिली। बुलियन मार्केट में 18 कैरेट सोने का भाव 35000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना जिसमें ज्यादातर सोने के गहने बनाए जाते हैं, उसका रेट कम होकर 42,813 रुपये हो गई है। आज यानी बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव मंगलवार के मुकाबले 668 रुपये सस्ता होकर 46,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 957 रुपये सस्ती होकर 68,847 रुपये प्रति किलो के दर से खुली।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

 

धातु 17 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46739 47407 -668
Gold 995 (23 कैरेट) 46552 47217 -665
Gold 916 (22 कैरेट) 42813 43425 -612
Gold 750 (18 कैरेट) 35054 35555 -501
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27342 27733 -391
Silver 999 68847 69804 Rs/Kg -957 Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *