Gold Price Latest: आज फिर सस्ता हुआ सोना, 22 कैरेट सोने का भाव इतना हो गया है कम- जानें रेट

Gold Price Today 3rd February 2021: आज देश भर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 रुपये के करीब आ गया है। सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया तो सोने की चमक फीकी पड़ने लगी है। आज बुधवार को 24 कैरेट सोना 330 रुपये प्रति 10  ग्राम सस्ता होकर 48,034 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी के हाजिर भाव में 2,495 रुपये की गिरावट आई और वह 67,807 रुपये पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 3 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48034 48364 -330
Gold 995 (23 कैरेट) 47842 48170 -328
Gold 916 (22 कैरेट) 43999 44301 -302
Gold 750 (18 कैरेट) 36026 36273 -247
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28100 28293 – 193
Silver 999 67807 Rs/Kg 70302  Rs/Kg – 2,495 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

भारत की सोने की मांग 35 प्रतिशत घटी

देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 प्रतिशत से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार बीते साल मूल्य के हिसाब से सोने की मांग में 14 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 1,88,280 करोड़ रुपये रह गई। 2019 में मूल्य के हिसाब से सोने की मांग 2,17,770 करोड़ रुपये रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *