कोविड-19 वैक्सीन, डॉलर में तेजी, अमेरिका की राजनीति और दुनियाभर के शेयर बाजारों में रौनक में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ती जा रही है। कोरोना काल में ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के भाव अब काफी गिर चुके हैं। वहीं चांदी भी अब कमजोर हो गई है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1094 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं अगस्त में 76008 रुपये प्रति किलो तक मजबूत हुई चांदी इस हफ्ते 6927 रुपये कमजोर हो गई। पिछले साल के उच्च भाव से चांदी 10588 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का हाजिर भाव 65420 और सोने का हाजिर भाव 49388 रुपये पर बंद हुआ।