Gold Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता, 46605 रुपये हुआ 23 कैरेट गोल्ड का दाम, जानें आज का भाव

Gold Price Today 24th Feb 2021 :  दो दिन की तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव कम हुए हैं। बुधवार को मंगलवार के मुकाबाले 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। आज को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125 रुपये गिरकर  46792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 631 रुपये सस्ती होकर  69099 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। आज 23 कैरेट सोने का रेट 46605 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42861 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 35094 रुपये तो 14 कैरेट सोना 27446 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  के मुताबिक 24 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 24 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46792 46917 -125
Gold 995 (23 कैरेट) 46605 46729 -124
Gold 916 (22 कैरेट) 42861 42976 -115
Gold 750 (18 कैरेट) 35094 35188 -94
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27373 27446 -73
Silver 999 69099 Rs/Kg 69730 Rs/Kg -631 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *